गोरखपुर, 20 अक्टूबर 2025। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने सोमवार को मुख्यालय गोरखपुर स्थित नियंत्रण कक्ष में बनाए गए वॉर रूम का निरीक्षण कर ट्रेनों के सुचारू संचालन और भीड़ प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), वाणिज्य एवं अन्य कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री अनुप कुमार सतपथी, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल श्री तारिक अहमद, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पी.एम.) श्री बिजय कुमार, उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अजीत कुमार बर्णवाल सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक ने गोरखपुर, छपरा, सीवान सहित विभिन्न स्टेशनों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ प्रबंधन की स्थिति का अवलोकन किया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने दी।




0 Comments