नई दिल्ली। दीपावली के शुभ अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं रेलवे बोर्ड स्थित वार रूम का निरीक्षण किया और फेस्टिव सीजन में यात्रियों की आवाजाही की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
रेल मंत्री ने 24×7 सेवा भावना से कार्यरत रेलवे परिवार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समर्पण और सेवा ही भारतीय रेल की असली ताकत है। उन्होंने सभी रेलकर्मियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
श्री वैष्णव ने कहा कि फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और रेलवे परिवार पूरी निष्ठा से सेवा में जुटा है। वे स्वयं उदाहरण प्रस्तुत कर यह दिखा रहे हैं कि नेतृत्व का अर्थ केवल दिशा देना नहीं, बल्कि हर स्तर पर साथ खड़े रहना भी है।


0 Comments