बलिया। 08 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी द्वारा थाना बैरिया के ग्राम शिवन राय का टोला में “जन-चौपाल कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्षेत्राधिकारी बैरिया ने उपस्थित लोगों को कानून की जानकारी देते हुए बताया कि सभी नागरिक अपने दायित्वों का निर्वहन कानून के दायरे में रहकर करें। उन्होंने विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा पासवर्ड, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारियों को साझा न करने की सलाह दी।
इसके साथ ही धमकी भरे कॉल या किसी पुलिस अधिकारी बनकर डराने-धमकाने की स्थिति में तत्काल नजदीकी थाने या चौकी पर शिकायत करने की अपील की। साथ ही साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में आपातकालीन स्थिति हेतु सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 108, 181, 1076, 1098, 102 इत्यादि की भी विस्तृत जानकारी दी गई। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कानून को समझकर नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो अपराधमुक्त समाज का निर्माण संभव है।
जन-चौपाल के दौरान उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया श्री मूलचन्द्र चौरसिया, थाने के साइबर हेल्पडेस्क अधिकारी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
0 Comments