वाराणसी मंडल में सघन टिकट चेकिंग अभियान, 124 यात्री पकड़े गए – ₹33,695 जुर्माना वसूला


वाराणसी, 08 सितम्बर 2025। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के नेतृत्व में सोमवार को छपरा-सीवान, थावे-तमकुही रोड, थावे-गोपालगंज और मशरख-छपरा कचहरी रेल खण्डों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थावे, तमकुही रोड, दिघवादुबौली, मशरख एवं छपरा कचहरी स्टेशनों की सीमाओं को सील कर टीम ने किलाबन्दी करते हुए विभिन्न सवारी गाड़ियों में टिकट जांच की।

अभियान के तहत छपरा-थावे रेल खण्ड की डेमू गाड़ी सं. 75103, थावे-नकहा जंगल खण्ड की सवारी गाड़ी सं. 75105, बरहज बाजार-सलेमपुर खण्ड की सवारी गाड़ी 55116 तथा थावे-छपरा कचहरी खण्ड की गाड़ी 55109 सहित कई ट्रेनों में जांच की गई।


टिकट जांच टीम में मंडल वाणिज्य निरीक्षक श्री प्रणव प्रभाकर, श्री विशाल कुमार सिंह, छपरा आईसीपी प्रभारी श्री सईद अख्तर समेत मुख्य टिकट निरीक्षक एवं सात टिकट जांच कर्मचारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों के सहयोग से कार्रवाई की। जांच के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 124 यात्रियों से कुल ₹33,695 जुर्माना वसूला गया, जबकि एक यात्री को भुगतान न करने पर आरपीएफ थावे के सुपुर्द कर दिया गया।

इस अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान स्वच्छता एवं रेल नियमों का पालन करें और वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें। उक्त जानकारी : अशोक कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।



Post a Comment

0 Comments