राजभाषा पखवाड़ा : हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन


हाजीपुर - 08.09.2025। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में 01.09.2025 से 26.09.2025 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. इसी क्रम में आज 08.09.2025 को हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी विभागों को पूर्व में ही सूचित किया गया था. प्रतिभागियों को अपनी इच्छानुसार प्रतियोगिता में किसी एक विषय पर बोलना था. हिंदी वाक् प्रतियोगिता हेतु 02 विषय पूर्व में ही निश्चित किए गए थे.

1. हिंदी भाषा के समक्ष चुनौतियाँ.

2. विकसित भारत का सपना.

इस प्रतियोगिता के अवसर पर बोलते हुए उप महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री केशव त्रिपाठी ने कहा कि राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अवसर पर राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार के निमित्त विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इससे रेलकर्मियों को राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है एवं रेल कार्यालय में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है.


निर्णायक मंडल में श्री अभिषेक कुमार, उप महाप्रबंधक (सामान्य), श्री सरोज कुमार, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक-IV मौजूद थे. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री अभिषेक कुमार ने कहा कि राजभाषा के प्रचार प्रसार में इस प्रकार के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही उन्होंने हिंदी वाक्य-विन्यास और वर्तनी पर ध्यान देने को कहा. श्री सरोज कुमार ने प्रतिभागियों को बधाइयाँ दीं तथा उन्हें नियमित पठन-पाठन करने को कहा. उनका कहना था कि जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार हमारे मानसिक विकास के लिए निरंतर अध्ययनरत रहने की जरूरत है.

इस प्रतियोगिता में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना के 03 (तीन). आज की प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में ‍उपस्थित थे. निर्णायक मंडल के सदस्यों ने मौके पर ही इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया. इसके अनुसार सुश्री जुही बाला कर्ण, कनि. लेखा सहायक, लेखा विभाग को प्रथम स्थान, सुश्री सौलत हिना, कार्यालय अधीक्षक, प्रशासन विभाग को द्वितीय स्थान, सुश्री सुचित्रा, कार्यालय अधीक्षक, कार्मिक विभाग को तृतीय स्थान एवं श्री मनीष राज, सामान्य सहायक, श्री रमेश कुमार मिश्रा, मुख्य विधि सहायक एवं श्री गणेश कुमार सहाय, मुख्य कार्यालय अधीक्षक को प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त हुए. आज के कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री केशव त्रिपाठी ने किया.

 


Post a Comment

0 Comments