वाराणसी मंडल पर मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा ऑन स्पॉट निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन


वाराणसी, 14 सितम्बर 2025। केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में मंडल महिला कल्याण संगठन, वाराणसी द्वारा आज 14 सितम्बर, रविवार को ऑन स्पॉट निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, बलिया, मऊ, सीवान, गोरखपुर और छपरा स्टेशनों पर एक साथ आयोजित हुई।


प्रतियोगिता में 6 से 15 वर्ष आयु वर्ग के रेलकर्मियों के लगभग 250 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिकारी क्लब, लहरतारा में मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी की अध्यक्षा श्रीमती वाणी जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती शालिनी पाण्डेय तथा सदस्याएं श्रीमती जागृति सिंह, श्रीमती नम्रता सिंह, श्रीमती सरिता केसरवानी और श्रीमती प्रियंका पाण्डेय भी मौजूद रहीं।


कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संगठन की अध्यक्ष श्रीमती वाणी जैन ने दिया। प्रतियोगिता में प्रत्येक समूह से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों का वितरण नई दिल्ली में आयोजित महिला दिवस समारोह के अवसर पर किया जाएगा। इसके साथ ही मंडल स्तर पर भी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।


प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया था।

इस संबंध में जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।



Post a Comment

0 Comments