बलिया में बेसिक एवं मण्डलीय एडवांस स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स का हुआ भव्य समापन


बलिया। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में तथा मुख्य विकास अधिकारी/जिला मुख्यायुक्त बलिया ओजस्वी राज के निर्देशन में जननायक चन्द्रशेखर एजुकेशन एकेडमी एवं ट्रेनिंग सेंटर मिड्ढा, बलिया पर सात दिवसीय बेसिक एवं मंडलीय एडवांस स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स का सफल आयोजन 8 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025 तक किया गया।


इस प्रशिक्षण में आजमगढ़, मऊ और बलिया जनपद के राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों व स्वतंत्र दलों के कुल 91 यूनिट लीडर्स ने प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम के छठवें दिन आयोजित ग्रैंड कैंप फायर में संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ नवल किशोर मुख्य अतिथि तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया देवेंद्र कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत ए.एस.ओ.सी. शैलेश प्रकाश एवं जिला कमिश्नर डॉ. विश्व रंजन सिंह ने किया। प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं तथा अतिथियों ने टेंट और गैजेट्स का निरीक्षण भी किया।


अपने उद्बोधन में संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि स्काउट-गाइड का यह प्रशिक्षण समाज में बदलाव लाने व अच्छे नागरिक निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि जनपद के सभी विद्यालयों में दल गठन सुनिश्चित कराया जाएगा।


समापन अवसर पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक उपाध्यक्ष देव भाष्कर तिवारी ने कहा कि स्काउट बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की सबसे प्रभावी विधा है।

इस अवसर पर चारों विंग के लीडर ऑफ कोर्स—जाकिर हुसैन, प्रीति मिश्रा, शैलेश प्रकाश, ज्योति सिंह, अखिलेश चौहान सहित जिला संगठन आयुक्त स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, गाइड सरिता कुमारी, काउंसलर उपेन्द्र नारायण सिंह, नफील अख्तर आजाद, कुसुम वर्मा, श्याम जी वर्मा, आकाश कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह ने किया तथा स्वागत जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया।

समापन पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को एक दिन का अतिरिक्त अवकाश प्रदान करने की घोषणा भी की।



Post a Comment

0 Comments