बलिया। दिनांक 14 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने थाना गड़वार में नवनिर्मित गेट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया और कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजनमानस से संवाद करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने का आह्वान किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर सिंह, पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक श्री रत्नेश कुमार दुबे, थानाध्यक्ष गड़वार श्री राजेश बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments