अहिरौली लाला बालिका विद्यालय में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर सम्पन्न, 354 लोगों की हुई जांच


सलेमपुर (देवरिया), 27 सितंबर। संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर देवरिया एवं स्थानीय आजाद नर्सिंग होम एंड आई केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में अहिरौली लाला स्थित बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों, शिक्षकों व ग्रामीणों की भी नेत्र जांच की गई। कुल 354 लोगों की आंखों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।


इस अवसर पर आजाद नर्सिंग होम के डॉ. रवि यादव के नेतृत्व में सहायक पवन कुमार, सौरभ कुमार एवं प्रबंधक श्री झुल्लन पांडे उपस्थित रहे। शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील सिन्हा ने की।

शिविर में जिगनी बाग, कस्बा सलेमपुर, कौड़िया जयराम, मालीपुर, निजामुद्दीन, गोपालपुर सहित कई गांवों से लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री राघ्वेश, श्री देहाड़ी प्रसाद, श्री रूद्र प्रताप सहित सुश्री ममता, सुश्री रूबी, सुश्री मुन्नी, सुश्री सुशीला, सुश्री पूनम, सुश्री गुड्डी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


संस्था के प्रबंधक डॉ. अवधेश कुमार गौतम ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास समाज कल्याण संस्थान जनसेवा के लिए निरंतर तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। वहीं, विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील सिन्हा ने आजाद नर्सिंग होम की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम का समापन आजाद नर्सिंग होम के प्रबंधक श्री झुल्लन पांडे द्वारा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए हुआ।



Post a Comment

0 Comments