बलिया : दावे/आपत्तियां निर्धारित प्रारूप पर करें प्रस्तुत : डीएम


बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि अर्हता तिथि 01-11-2025 के आधार पर विधानसभा परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक तथा वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के एनई-एनओवीओ  निरीक्षण कार्यक्रम निर्गत किया गया है। जिसमें सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाना 30 सितंबर, समाचार पत्रों में नोटिस प्रथम  प्रकाशन 15 अक्टूबर, समाचार पत्रों में नोटिस का द्वितीय प्रकाशन 25 अक्टूबर, फॉर्म 18 या फॉर्म 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर, पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचन नामावलियों का मुद्रण किया जाना 20 नवंबर, निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 25 नवंबर, दावे और आपत्तियां दाखिल की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर, दावे और आपत्तियों का निस्तारण और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जाएगी 25 दिसंबर एवं निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर, 2025 निर्धारित किया गया है। साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सार्वजनिक सूचना जारी होने की तिथि 30 सितम्बर से 06 नवम्बर की अवधि में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्ररूप-18 एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्ररूप -19 पर अर्ह निर्वाचकों से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे और प्राप्त आवेदनों के निस्तारणोपरान्त तैयार की गयी स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचिक नामावली के आलेख्य प्रकाशन 25 नवम्बर से 10 दिसंबर की अवधि में दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। समस्त सम्बन्धित मतदाताओं से अपील है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपना आवेदन एवं दावे/आपत्तियां निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments