बलिया जिले के 15 नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, तकनीकी शिक्षा में नई ऊर्जा का संचार


बलिया। जनपद के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 15 नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर रविवार को विकास भवन सभागार में भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और इसका सीधा प्रसारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के साथ जुड़ा रहा। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अनुदेशकों को अपने दायित्वों के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।


मुख्य अतिथि श्री संजय मिश्र ने कहा कि योगी सरकार में सभी भर्ती प्रक्रियाएँ पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही हैं। उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं को स्किल्ड एवं हुनरमंद प्रशिक्षक उपलब्ध कराकर उन्हें तकनीकी शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में और अधिक सक्षम बनाया जा सके।

इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार द्विवेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त अनुदेशकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


समारोह में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, सभी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यगण, अनुदेशकगण एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह आयोजन शिक्षा जगत में नए संकल्प, एकता और प्रतिबद्धता का प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया।




Post a Comment

0 Comments