बलिया में 11 सितम्बर को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर


बलिया। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। निदेशक सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में 11 सितम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया, सतनीसराय (भृगु आश्रम तारा निवास गली कैम्पस) में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

इस रोजगार मेले में गतिमान एग्रोफॉरेस्ट्री प्रा. लि. मऊ की ओर से विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उपलब्ध पदों में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, ऑपरेटिव, ग्रुप लीडर और टीम लीडर शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को ₹10,500 से ₹20,000 तक का वेतन मिलेगा।

शैक्षिक योग्यता के रूप में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rojgarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर आईडी एवं पासवर्ड बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है और जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर अवसर लेकर आया है।



Post a Comment

0 Comments