बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद का आश्वासन, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने मंगलवार को विकासखंड दुबहड और बेलहरी के ग्राम प्रानपुर एवं जबही (शिवपुर दीयर) में आयोजित कैम्पों में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।
👉 ग्राम प्रानपुर व जबही में कुल 30 पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि “सरकार पूरी तरह बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है, किसी भी जरूरतमंद को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।”
स्वास्थ्य शिविर व चारे की व्यवस्था का निरीक्षण
इस दौरान मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि
- सभी पीड़ितों को पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई जाएं,
- दवाओं के नाम स्पष्ट लिखे जाएं,
- पशुओं के टीकाकरण व चारे-भूसे की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
सड़क निर्माण व राशन कार्ड पर निर्देश
मंत्री ने ग्राम प्रानपुर के पास स्थित आरसीसी सड़क को ऊंचा व मजबूत बनाने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार को आदेश दिया कि प्रानपुर तक जाने वाली मुख्य सड़क का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपा जाए, जिससे शासन स्तर पर निर्माण स्वीकृत कराया जा सके।
उन्होंने तीनों ग्राम प्रधानों से राशन कार्ड की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि गरीब परिवारों को अंत्योदय कार्ड जारी हों, जबकि समृद्ध लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएं, ताकि योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंचे।
मौजूद अधिकारीगण
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीएमओ डॉ. संजीव सिंह, आपदा विभाग के पियूष सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






0 Comments