बलिया : नरहीं में सेनानी परिवारों का सम्मान, पूर्व मंत्री नारद राय ने किया वीरों को नमन


बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में बुधवार को नरहीं राजेश्वर मोड़ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री नारद राय ने की। उन्होंने मंच से जंगे-आजादी में बलिया के योगदान को याद करते हुए कहा कि 1942 के आंदोलन में यहां के वीर सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत की “ईंट से ईंट” बजा दी थी। इसी अदम्य साहस और बलिदान के कारण इस जनपद को ‘बागी बलिया’ के नाम से जाना जाता है।

नारद राय ने कहा कि हमारे सेनानियों के बलिदान और त्याग की वजह से ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उनका योगदान केवल बलिया ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आजादी के नायकों की जीवनी से सीख लें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

सम्मान समारोह के दौरान नरहीं के छह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के सदस्यों—विजय वर्मा, विश्वम्भर प्रसाद गुप्ता, आशुतोष तिवारी, योगेश राय, बृजेश कुमार और विनोद राय—को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच से स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियां, वीर सेनानियों के किस्से और उनके संघर्ष की गाथाएं सुनाई गईं, जिससे उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना जाग उठी।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मंच पर जीतेन्द्र नाथ राय, विनोद कुमार, अमरनाथ राय, लालमोहर राय, अनंत प्रसाद, सच्चिदानंद राय, गोपाल उपाध्याय, सर्वानंद, सोनू राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी ने एक स्वर में देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।




Post a Comment

0 Comments