लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने आगामी 16 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शालीनता और परंपरागत तरीके से आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, किसी भी स्तर पर जनता से चंदा नहीं लिया जाएगा और पुलिस कर्मियों के वेतन से अनिवार्य कटौती भी नहीं की जाएगी।
इसके अलावा, डीजीपी ने साफ कहा है कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार का अशोभनीय या अश्लील नृत्य एवं संवाद वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। संबंधित पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक व सेनानायक को निर्देश दिया गया है कि वे पूर्वावलोकन कर सभी कार्यक्रमों में गरिमा और शालीनता बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
0 Comments