महिला टीचर की बेरहमी से हत्या, खेत में मिली गर्दन कटी लाश, परिजनों ने लगाया जाम


परिजनों ने घटना से गुस्सा होकर सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया, उन्होंने कहा है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे शव नहीं लेंगे। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

हरियाणा के भिवानी जिले में स्कूल टीचर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। लोहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेतों में एक 19 वर्षीय लेडी टीचर की गर्दन कटी हुई लाश मिली है। यह घटना तब सामने आई जब ग्रामीण सुबह खेतों की तरफ गए और उन्होंने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली मनीषा के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिनों से लापता थी।

परिजनों का प्रदर्शन, शव लेने से इनकार

शव मिलने की सूचना मिलते ही मनीषा के परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना से गुस्साए लोगों ने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे। मौके पर पहुंचे डीएसपी संजीव कुमार और पुलिस की टीम लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, ताकि स्थिति को शांत किया जा सके।

11 अगस्त को लापता हुई थी

मनीषा के पिता संजय ने बताया कि उनकी बेटी एक प्राइवेट प्ले स्कूल में पढ़ाती थी, 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे के बाद वह लापता हो गई थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार को शक हुआ। शाम 6 बजकर 26 मिनट पर पिता को फोन आया, जिसके बाद वे लोहारू पहुंचे। वहां उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

पिता ने पुलिस को बताया कि पुलिस टीम के साथ वे मनीषा को ढूंढते हुए पास के एक कॉलेज में पहुंचे, जहां तीन लोग मौजूद थे। जब उनसे मनीषा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कॉलेज 1 बजे से बंद है और कोई लड़की नहीं आई है। पिता ने आरोप लगाया कि उन तीनों ने शराब पी रखी थी। अब पिता ने पुलिस से अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

हत्या की खबर मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार, स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है, जिसमें धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है और उन तीनों लोगों की भी तलाश की जा रही है, जिनका जिक्र मनीषा के पिता ने किया है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और इस मामले का खुलासा करेंगे। 




Post a Comment

0 Comments