बलिया : एनडीआरएफ ने स्वच्छता व वृक्षारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर 11वीं बटालियन एनडीआरएफ वाराणसी द्वारा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बलिया में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन और श्री मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट 11 वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया गया।


कार्यक्रम का नेतृत्व एनडीआरएफ निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम, विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से परिसर की सफाई कर पौधरोपण किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने का वचन भी दिया।


इस अवसर पर समन्वयक रेड क्रॉस शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, संत सर, अजय कुमार पाण्डेय, योगेन्द्र नाथ दुबे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को राष्ट्र निर्माण की बुनियादी आवश्यकता बताते हुए इसके लिए जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।


कार्यक्रम के अंत में एनडीआरएफ टीम ने विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं स्वच्छता से जुड़े सुझाव दिए और सभी को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।




Post a Comment

0 Comments