बलिया। भारत स्काउट और गाइड की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के वृंदावन योजना डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में दिनांक 23 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक हुआ। स्काउट गाइड का महाकुंभ कहलाने वाली इस जम्बूरी में देशभर के कोने-कोने और एशिया पैसिफिक के 7 देशों से करीब चालीस हजार स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया था। विश्व की सबसे बड़ी जम्बूरी स्थल के रूप में स्थापित यह 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी 61वर्षों बाद दूसरी बार उत्तर प्रदेश में लगी थी। इसके पूर्व 1964 में यह प्रयागराज में संपन्न हुआ था। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ मंडल के 247 में जनपद बलिया से 100 स्काउट गाइड कैडेट्स और स्काउटर गाइडर ने प्रतिभाग किया था। जिसमें संस्थागत दल से कुँवर सिंह इण्टर कॉलेज बलिया, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बलिया, मनियर इण्टर कॉलेज, बी0पी0 ज्ञानस्थली असनवार चोगड़ा एवं ज्ञानकुंज एकेडमी वंशीबाजार तथा ओपन ट्रूप से हिन्द स्काउट दल बिल्थरारोड, आजाद स्काउट दल, ऐनी बेसेंट गाइड कम्पनी तथा तापसी गाइड कम्पनी के स्काउट गाइड बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जम्बूरी में आयोजित विभिन्न स्काउटिंग प्रतिस्पर्धाओं में बलिया के कैडेट्स ने बढ़चढ़कर कर हिस्सा लिया तथा अपने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए मार्चपास्ट, कलर पार्टी, हस्तशिल्प एग्जिबिशन, फूड प्लाजा, गैजेट्स एवं गेट तथा एडवेंचर्स बेस एवं अन्य साहसिक क्रिया-कलापों में प्रदेश सहित देश में अपना परचम लहराया, जिसके बदौलत उत्तर प्रदेश प्रतिस्पर्धा के टाॅप टू में अपना स्थान बनाए रखा। 12 दिनों के कैपिंग प्रवास के दौरान बच्चों ने देश व विदेश के विभिन्न राज्यों व क्षेत्रों के स्काउटिंग स्किल्स तथा वहाँ की संस्कृति, भाषा-बोली, खान-पान तथा रहन-सहन को एक-दूसरे से साझा किया और विश्व बंधुत्व और भाईचारे को बनाए रखने के लिए आपसी मित्र बनाए।
जम्बूरी से लौटे बच्चों का बलिया रेलवे-स्टेशन पर स्काउट गाइड संस्था द्वारा फूल-मालाओं और ड्रमसेट के साथ भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय जम्बूरी के इस शानदार उपलब्धि पर स्काउट गाइड संस्था बलिया के पदेन 'मुख्यायुक्त' मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी ने विकास भवन के सभागार में प्रतिभागी समस्त स्काउट गाइड को मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया तथा बच्चों से ऐतिहासिक जम्बूरी में पधारे देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, मिजोरम के मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्यों के वक्तव्यों सहित बच्चों के कैंपिंग अनुभव को बारी -बारी से पूछा तथा विस्तृत जानकारी और वाकपटुता पर कई बच्चों को सराहा तथा स्वयं के स्कूली छात्र जीवन के स्काउटिंग और कैंपिंग अनुभव को उनके बीच साझा किया। इस मौके पर जम्बूरी से प्राप्त 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का प्रतीक चिह्न शार्दुल को अपने कर कमलों से जिला संस्था को सौंपा और बच्चों संग ग्रुप फोटो कराई।
इस अवसर पर जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता कुमारी, डाॅ0 इफ्तखार खां, संगीता चतुर्वेदी, अनन्या पाण्डेय, कुसुम वर्मा, कुसुम सिंह, नफील अख्तर आजाद, श्याम जी वर्मा, आनन्द यादव, तापसी वर्मा, आकाश कुमार सहित सैंकड़ो स्काउट गाइड कैडेट्स उपस्थित रहे।


0 Comments