केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अंब्रेला वर्क के तहत् बाकी रूट पर कवच के प्रावधान को मिली मंजूरी


हाजीपुर: 04.12.2025। माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा आज भारतीय रेल के शेष रूटों पर कवच के प्रावधान की मंजूरी प्रदान की गयी।

अम्ब्रेला वर्क 2024-25 के तहत वर्क्स, मशीनरी एवं रॉलिंग स्टॉक प्रोग्राम 2024-25 के अंतर्गत भारतीय रेलवे के बाकी रूट पर कवच के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की गयी  अम्ब्रेला वर्क की लागत 27,693 करोड़ रुपये है। 

अम्ब्रेला के तहत पूर्व मध्य रेल के लिए 1,822 करोड़ रुपये की लागत से एक सब-अम्ब्रेला वर्क को मंज़ूरी दी गई। सब-अम्ब्रेला के तहत् पूर्व मध्य रेल के बाकी रूट्स पर कवच के प्रावधान (2200 रूट किलोमीटर) का प्रस्ताव किया गया जिसपर 960.66 करोड़ रूपए की लागत आएगी।

(सरस्वती चन्द्र)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर।


 

Post a Comment

0 Comments