बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ता अपने निजी आवास पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
योजना के लिए एमएनआरई, भारत सरकार ने राष्ट्रीय पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in विकसित किया है। वहीं, सोलर संयंत्र स्थापना हेतु 7% ब्याज दर पर बैंक ऋण उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल https://jansamarth.in/solar-roof-top-scheme पर विभिन्न बैंकों की सूची दी गई है।
संयंत्र लगाने के लिए प्रति किलोवाट 10 वर्गमीटर छाया रहित छत की आवश्यकता होती है। एक किलोवाट क्षमता के सोलर संयंत्र की अनुमानित लागत 60-65 हजार रुपये है, जिसमें स्थापना के बाद सब्सिडी की राशि डीबीटी के जरिए सीधे उपभोक्ता के खाते में भेज दी जाती है।
एक किलोवाट का संयंत्र रोजाना औसतन 4-5 यूनिट बिजली पैदा करता है। उपभोग के बाद बची हुई बिजली ग्रिड में भेजी जाती है, जिसका बिल में नेटमीटरिंग के जरिए समायोजन होता है। इससे 3-4 साल में लागत वसूल हो जाती है, जबकि संयंत्र का जीवनकाल लगभग 25 वर्ष है। शेष 21 साल तक उपभोक्ता को मुफ्त बिजली मिलती है।
विस्तृत जानकारी के लिए उपभोक्ता यूपीनेडा, बलिया के परियोजना अधिकारी या संबंधित विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता से संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments