वाराणसी, 13 अगस्त 2025। देश की आज़ादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री हाल, टिकट काउंटर, प्लेटफार्म, विश्रामालय, खानपान स्टॉल आदि की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, पोस्टर, बैनर के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बनारस स्टेशन पर सफाई मित्रों और कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जबकि वाराणसी सिटी, बलिया, देवरिया सदर, सीवान, आजमगढ़, गाजीपुर सिटी, मऊ, छपरा, प्रयागराज रामबाग, भटनी आदि स्टेशनों पर पौधा वितरण, स्वच्छ प्रसाधन की सफाई, सामूहिक श्रमदान और स्वच्छ संवाद कार्यक्रम हुए।
अभियान में प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता संदेश प्रसारित किया गया। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
0 Comments