बलिया। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश बलिया श्री अमित पाल सिंह के कर कमलों द्वारा शुक्रवार को जजेज कम्पाउण्ड के नन्दन वन एवं सेशन हाउस बलिया में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करते हुए जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों से वृहद वृक्षारोपण के इस उत्सव में अपना योगदान करने के लिए वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान श्री प्रथम कान्त अपर जनपद न्यायाधीश, श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी अपर जनपद न्यायाधीश, श्री शैलेश पाण्डेय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व न्यायिक अधिकारीगण, वन अधिकारी बलिया एवं दीवानी न्यायालय बलिया के समस्त कर्मचारीगण, सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहें। उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
0 Comments