🔹 वाराणसी मंडल में रेल संरक्षा और यात्री सुविधाओं की समीक्षा, डीजल लाबी का व्यापक निरीक्षण
🔹 अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने रेल संरक्षा और मानसूनी तैयारी पर दिया विशेष जोर
🔹 सावन मेले की तैयारियों पर मंथन, संरक्षा उपकरणों और बुनियादी ढांचे के कार्यों की समीक्षा
वाराणासी 11 जुलाई, 2025 पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने सावन मेला में होने वाली भीड़ में यात्रियों की सुरक्षा एवं समुचित सुख सुविधाएं प्रदान करने हेतु वाराणसी मंडल पर यात्री प्रबन्धन एवं यात्री गाड़ियों के संरक्षित परिचालन हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं मंडलीय अधिकारियों के साथ वाराणसी डीजल लाबी का निरीक्षण एवं मंडल कार्यालय पर समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधकक्ष (आप) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.जे.चौधुरी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर.एन.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 श्री यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक श्री नितेश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा एवं संसाधन प्रबंधक श्री नवनीत वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेंद्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
वाराणसी डीजल लाबी निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने गार्ड एवं लोको क्रू लाबी का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साइनिंग ऑन/ऑफ़ कियास्क एवं ड्यूटी रजिस्टर चेक किया इसके साथ ही उन्होंने रनिंग स्टाफ के पी एम ई और रिफ्रेशर की जाँच की। उन्होंने रनिंग स्टाफ द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले संरक्षा उपकरण यथा वी एच एफ सेट, एंटी फाग डिवाइस, एल ई डी टार्च एवं यूटिलिटी किट भी देखा। इसके अतिरिक्त उन्होंने डीजल लाबी में स्थित क्लास रूम एवं रेस्ट रूम में गार्ड एवं लोकोपायलटों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया। उन्होंने डीजल लाबी के समुचित रख रखाव एवं कुशल प्रबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक मंडल कार्यालय पहुँचे और मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडलीय अधिकारीयों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरन अपर महाप्रबंधक श्री सिंह ने वाराणसी मंडल पर आधारभूत संरचना के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने, रेल संरक्षा, सुरक्षा, संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं, मानसून संबंधी सावधानियों, ड्रेनेज के सुधार, पटरियों की सुरक्षा बढ़ाने, यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों, स्टेशनों के उन्नयन आदि पर वाराणसी मंडल के अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबंधक ने रेल संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि रेल पथ, पुलों, समपार और संरचनाओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जिससे रेल संचलन को और बेहतर बनाया जा सके।
उन्होने विभागों के बेहतर समन्वय और तालमेल पर जोर दिया ताकि संरक्षा के साथ कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि ट्रैक कार्यों के लिए समयबद्ध योजना बनाना और उन्हें क्रियान्वित करना महत्वपूर्ण है। संरक्षा के दृष्टिकोण से गेटमैनों को प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है। गेटमैनों को संरक्षा नियमों एवं आपातकाल के दौरान की जाने वाली कार्यवाही से अवगत होना चाहिए।
श्री सिंह ने संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने हेतु प्वाइंट और क्रॉसिंग का रख-रखाव संरक्षा के मानदंडों का पालन करते हुए करने का निर्देश दिया। ट्रैक के सुरक्षा संबंधी समस्याओं के निपटारे हेतु पटरियों के किनारे स्थित गांवों के निवासियों को रेल सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को उनकी वर्दी, जूते, संरक्षा जैकेट, रेनकोट आदि समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ने मानसून के मौसम में पटरियों से संबंधित सावधानियां एवं मरम्मत कार्यों को शीघ्र करने का निर्देश दिया।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।
0 Comments