बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से पहुंची एक बेसहारा महिला की समस्या को गंभीरता से सुना और तत्काल राहत के निर्देश दिए।
ग्राम पकड़ी, तहसील सिकंदरपुर निवासी पिंकी सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है और अब मायके में भी भाई ने उसे सहारा देने से इंकार कर दिया है। महिला ने बताया कि उसके तीन छोटे बेटे और एक बेटी हैं, कोई आय का साधन नहीं है और बच्चों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है।
महिला की दुर्दशा जानकर जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास की व्यवस्था कराने, सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने तथा बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि पीड़िता को पट्टा भी आवंटित किया जाएगा और रोजगार अथवा नौकरी की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि परिवार सम्मानजनक जीवन जी सके।
0 Comments