बलिया : पंचायत भवन निर्माण एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण शत प्रतिशत पूर्ण कराने के दिए निर्देश


सभी पंचायत भवनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दिए निर्देश

पंचायत सहायकों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो, अनुपस्थित होने पर जारी करें नोटिस

डीएम ने समस्त पंचायत भवनों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने पर हुई चर्चा, एक सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण कराने हेतु निर्देश दिया गया था। साथ ही विकास खण्ड दुबहड़ में 07 ग्राम पंचायत, हनुमानगंज में 02 ग्राम पंचायत, रेवती में 01 ग्राम पंचायत एवं सोहाव में 01 ग्राम पंचायत में अभी तक जमीन उपलब्ध न होने के कारण पंचायत भवन निर्माण अधूरा होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ/एडीओ पंचायत को सख्त निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में जाकर प्रधान से मिलकर वार्ता करें और जमीन खोजकर हर हाल में पंचायत भवन निर्माण कराए। 

सामुदायिक शौचालय निर्माण के सम्बंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 940 ग्राम पंचायत में से केवल 62 ग्राम पंचायत में भूमि उपलब्ध न होने के कारण सामुदायिक शौचालय निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। जिसमें विकास खंड हनुमानगंज में 14 ग्राम पंचायत, दुबहड़ में 19 ग्राम पंचायत, सोहाव में 08 ग्राम पंचायत, गड़वार में 05 ग्राम पंचायत, पन्दह में 01 ग्राम पंचायत, बांसडीह में 03 ग्राम पंचायत, नगरा में 02 ग्राम पंचायत, चिलकहर में 01 ग्राम पंचायत, बेलहरी में 04 ग्राम पंचायत, बेरुआरबारी में 01 ग्राम पंचायत, मुरली छपरा में 01 ग्राम पंचायत एवं रसड़ा में 02 ग्राम पंचायत में भूमि उपलब्ध नहीं है।

बीडीओ/एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि जिस ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हुई है तो तत्काल भूमि उपलब्ध कराकर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, अगर भूमि उपलब्ध नहीं होती है तो आपके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिस ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो चुका है तो शौचालय में साफ सफाई, विद्युत कनेक्शन, जंगला, दरवाजा, खिड़की, पानी कनेक्शन एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो, इसका सत्यापन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। 

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय के लिए कितने आवेदन पत्र आए, कितने लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 06 लाख 42 हजार लाभार्थियों को शौचालय से लाभान्वित किया गया है। सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायत में गरीब परिवार के व्यक्तियों को शौचालय दिया जाए, कोई भी व्यक्ति शौचालय से वंचित न हो, साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी के माध्यम से सर्वे कराए कि कितने व्यक्तियों के घर में शौचालय है या नहीं। सभी पंचायत भवनों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें विकास खंड दुबहड़, हनुमानगंज, मनियर, नगरा, रेवती एवं बांसडीह में अभी तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है। जिले में 940 ग्राम पंचायतों में से केवल 838 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। 

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करके बताए की कितने सीसीटीवी कैमरा लग गया है कितने कैमरा लगाने हेतु शेष हैं उसकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराएं। सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत भवन के कार्यालय में पंचायत सहायक कार्मिक प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी समीक्षा की जाए। 15 जुलाई से लागू करें, पंचायत सहायकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करें, तभी पंचायत सहायकों का वेतन मिलेगा। अगर अनुपस्थित होने पर उसको नोटिस जारी करें, पंचायत सहायकों को निर्देशित करें कि सीसीटीवी कैमरा प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक चालू रखें। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के अनुसार सभी विकास खण्डों में व्यय की गई धनराशि की प्रगति पांच ब्लाको में खराब स्थिति पाए गई है, इसकी समीक्षा कर रैंकिंग 90 प्रतिशत से कम न हो रैंकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी पंचायत भवनों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने हेतु वार्ता की गई जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की डिजिटल लाइब्रेरी बनाने हेतु भवन की व्यवस्था, भवन के अंदर कक्ष का निर्धारण होना चाहिए और यह सुनिश्चित करें कि कितने पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी बन सकता है और जहां लाइब्रेरी नहीं बन पाएगा उसकी सूची उपलब्ध कराएं। 

बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी विकास खंड अधिकारी, सभी एडीओ पंचायत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments