डीएम ने सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयो में कंप्यूटर, फर्नीचर, दैनिक टेबल एवं अन्य व्यवस्थाएं कराने के दिए निर्देश


स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों/ब्लॉकस्तर पर रैली निकालने के दिए निर्देश

डीएम ने 19 पैरामीटर के कार्यों को माह अगस्त तक पूर्ण कराने के दिए निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, कौशल विकास मिशन, प्राविधक/तकनीकी/व्यवसायिक शिक्षा के सम्बंध में बैठक की। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पांच विकास खण्डों में नवानगर, बैरिया, पन्दह, बेरुआरबारी एवं मुरली छपरा में कम्प्यूटर लैब नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, लेखपाल, जेई को निर्देश दिए कि पांच ब्लाकों में जाकर निरीक्षण करें और कंप्यूटर लैब बनाने की प्रक्रिया तत्काल सुनिश्चित किया जाए, प्रोजल बनाकर दो या तीन महीने में रिपोर्ट उपलब्ध कराए। 

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बच्चों को खाना खिलाने के लिए एक बड़ा दैनिक टेबल बनाया जाए, जिसकी चौड़ाई तीन या चार फीट हो, लंबाई 30 फीट एवं कुर्सी 30  होनी चाहिए। अगर दैनिक टेबल बड़ा हो रहा है तो 15-15 फीट का ही दैनिक टेबल बनवाए। बच्चों को खाना खाने में कोई प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी कस्तूरबा विद्यालयों में पांच-पांच कंप्यूटर और 05 के0बी0 का एक जनरेटर लगाया जाय। बीडीओ/ग्रामपंचायत अधिकारी के माध्यम से ही दैनिक टेबल, फर्नीचर, एलईडी लाइट, ब्राउडिंगवॉल बनवाएं और सभी कस्तूरबा विद्यालयों की ब्राउडिंग साढ़े छः फीट बढ़ाया जाय। साथ ही 19 पैरामीटर के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, बालक/बालिकाओं के लिए शौचालय, पेयजल, रनिंग वाटर, विद्युत कनेक्शन, शौचालय में पानी का कनेक्शन, साफ सफाई, बाउंड्रिगवाल का निर्माण हेतु विकास खंड नवानगर, नगरा, रसड़ा, सीयर में स्थिति बहुत खराब पाई गई। उन्होंने कहा कि माह अगस्त तक सभी पैरामीटर पूर्ण होनी चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अवगत कराया कि 174 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विद्युत कनेक्शन करने हेतु भुगतान विद्युत विभाग को कर दिया गया है, जो अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है उस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि कितने विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हुआ है और कितने विद्यालयों में कनेक्शन करने हेतु शेष है उसकी रिपोर्ट लिखित रूप एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराए। 

जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विद्यालय में दो पंख और दो एलईडी लाइट लगनी चाहिए। सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर ले, कि कोई भवन जर्जर तो नहीं या विद्यालय में विद्युत कनेक्शन हुआ है या नहीं इसका सत्यापन कराए, कितने विद्यालय भवन जर्जर है कितने भवन निमार्णाधीन है जिले में कितने जर्जर भवन हैं कितने की नीलामी हो गई है विकास खण्डवार सूची उपलब्ध कराए। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड गड़वार में बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह विद्यालय जहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उन विद्यालय में जहां रजिस्ट्रेशन हुआ है उसका सूची विकास खंडवार उपलब्ध कराए। 

खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में बच्चों का रजिस्ट्रेशन तीन गुना होनी चाहिए। सभी ग्राम पंचायतों/ब्लॉक स्तर पर स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली जाय। एमडीएम के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों/विद्यालयों में एल्युमिनियम का बर्तन नहीं खरीदा जाएगा, केवल स्टील का ही बर्तन खरीदा जाए जहां एल्युमिनियम का बर्तन खरीदा गया है उसको धीरे-धीरे चेंज कर लिया जाए। सभी विद्यालय के मुख्य द्वार पर एक बोर्ड होना चाहिए, जिस पर विद्यालय का नाम लिखा हो। ऐसे विद्यालय हो उसमें खेल मैदान नहीं है और बच्चों के लिए कक्षावार जगह उपलब्ध नहीं है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनेब्लॉक में जो समस्या हो उसकी लिखित रूप से बेसिक शिक्षा अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र प्रेषित करें, ताकि इसकी समस्या का निस्तारण किया जा सके। 

बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त बीडीओ एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments