बलिया में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने मेधावी मदरसा विद्यार्थियों का किया सम्मान


बलिया। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुन्शी/मौलवी (सेकेंडरी) एवं आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा वर्ष-2025 में जनपद बलिया का नाम रोशन करने वाले टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम जिले में शिक्षा को प्रोत्साहन देने और मेधावी छात्रों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं का विशेष सम्मान

सेकेंडरी परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. सुम्बुल अतीक और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. तबस्सुम परवीन को विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग) श्री दानिश आज़ाद अंसारी ने दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


साथ ही माननीय मंत्री जी ने घोषणा की कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इन दोनों छात्राओं को एक-एक टैबलेट प्रदान किया जाएगा। यह कदम डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

टॉप टेन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र

मंत्री जी ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की मेधा सूची में सम्मिलित टॉप टेन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

सेकेंडरी परीक्षा की टॉप टेन सूची में 7 छात्राएं और सीनियर सेकेंडरी की सूची में 9 छात्राओं का चयन होना जनपद के लिए गर्व का विषय रहा।


इस अवसर पर श्री दानिश आज़ाद अंसारी ने विशेष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा :

“जनपद बलिया की बेटियों ने इस परीक्षा में बाजी मारकर यह सिद्ध कर दिया कि आज की छात्राएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की बाधा न आने पाए।”

मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बैठक

कार्यक्रम के उपरांत मंत्री जी ने जनपद में संचालित राज्यानुदानित मदरसों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।


उन्होंने मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने तथा पाठ्यक्रम को रोजगारपरक बनाने पर बल दिया।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मदरसों के शिक्षक डायट (DIET) पर प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे नई शैक्षिक पद्धतियों और कौशल का अधिकाधिक लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।


विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

सम्मान समारोह और बैठक में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें:

  • श्री जावेद कमर खान, माननीय सदस्य, हज समिति उत्तर प्रदेश
  • श्री संत कुमार मिठाईलाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बलिया
  • श्री आशुतोष पांडेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बलिया

सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

यह आयोजन बलिया जिले में मदरसा शिक्षा की उपलब्धियों का प्रतीक बनकर सामने आया और विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में गहरी प्रसन्नता व गर्व का वातावरण देखा गया।



Post a Comment

0 Comments