प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला-16 में 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए


मिशन रिक्रूटमेंट के तहत लखनऊ में 271 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान

रोजगार मेले में युवाओं को मिली नई जिम्मेदारियां, 10 लाख भर्ती अभियान को मिली गति

रोजगार सृजन में ऐतिहासिक पहल : प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया रोजगार मेले का शुभारंभ

लखनऊ 12 जुलाई 2025। ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के अर्न्तगत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ’रोजगार मेला’-16 के तहत मुख्य कार्यक्रम स्थल नई दिल्ली से प्रातः 11ः00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को रिमोट बटन दबाकर नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ किया तथा लखनऊ सहित 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला-2025 के चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बधाई दी।   


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, कहा कि आज का दिन भारत सरकार के विभिन्न विभागों में इन युवाओं के लिए नई ज़िम्मेदारियों की शुरुआत का दिन है। उन्होंने विभिन्न विभागों में अपनी सेवा शुरू करने पर युवाओं को बधाई दी और इस बात पर ज़ोर दिया कि विभिन्न भूमिकाओं के बावजूद, उनका साझा लक्ष्य ’नागरिक प्रथम’ के सिद्धांत द्वारा निर्देशित राष्ट्र सेवा है।  


प्रधानमंत्री ने भारत की जनसांख्यिकीय और लोकतांत्रिक नींव की बेजोड़ ताकत पर ज़ोर दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ, भारत में घरेलू और वैश्विक स्तर पर भविष्य को आकार देने की अद्वितीय क्षमता है। यह विशाल युवा शक्ति भारत की सबसे बड़ी पूंजी है और सरकार इस पूंजी को दीर्घकालिक समृद्धि के उत्प्रेरक में बदलने के अपने प्रयासों में दृढ़ है। 21वीं सदी में रोज़गार की प्रकृति में तेज़ी से बदलाव आ रहा है। ’नवाचार’, ’स्टार्टअप’ और अनुसंधान के महत्व पर ज़ोर देते हुए, उन्होंने भारत में युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए सशक्त बनाने वाले विकासशील पारिस्थितिकी तंत्र की चर्चा की। उन्होंने नई पीढ़ी पर अपने व्यक्तिगत गर्व और विश्वास को साझा किया और युवाओं को महत्वाकांक्षा, दूरदर्शिता और कुछ नया रचने की प्रबल इच्छा के साथ आगे बढ़ते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। 


उन्होंने कहा कि भारत सरकार निजी क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर पैदा करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। हाल ही में, सरकार ने रोज़गार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना नामक एक नई योजना को मंज़ूरी दी है। इस योजना के तहत, सरकार निजी क्षेत्र में अपनी पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को रूपये 15,000 प्रदान करेगी। इसके लिए सरकार ने लगभग रूपये एक लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है। इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय विकास को गति देने, रोज़गार सृजन करने और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत की यात्रा को गति देने में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की परिवर्तनकारी शक्ति पर ज़ोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में मेक इन इंडिया पहल को उल्लेखनीय मजबूती मिली है।(Production Linked Incentive) पी.एल.आई. (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) योजना के माध्यम से ही देश भर में 11 लाख से ज्यादा रोज़गार सृजित हुए हैं। मोबाइल फ़ोन और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा, ’आज, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का आकार लगभग रूपया 11 लाख करोड़ है, जो पिछले 11 वर्षों की तुलना में पाँच गुना से भी ज्यादा है।   


उन्होंने कहा कि ’प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 4 करोड़ पक्के घर बनाए जा चुके हैं और 3 करोड़ और निर्माणाधीन हैं। स्वच्छ भारत के तहत 12 करोड़ शौचालयों के निर्माण से प्लंबर और निर्माण श्रमिकों को रोज़गार मिला है, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत प्रदान किए गए 10 करोड़ से ज़्यादा एलपीजी कनेक्शनों ने बॉटलिंग के बुनियादी ढाँचे और वितरण नेटवर्क का विस्तार किया है, जिसके परिणामस्वरूप हज़ारों वितरण केंद्र और लाखों नए रोज़गार सृजित हुए हैं।  


माननीय प्रधानमंत्री जी ने आगे कहा, ’प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना’, जो छतों पर सौर ऊर्जा लगाने के लिए प्रति परिवार रूपया 75,000 से अधिक की राशि प्रदान करती है, घरेलू बिजली बिलों को कम कर रही है और तकनीशियनों, इंजीनियरों और सौर पैनल निर्माताओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा कर रही है।     


इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ स्थित इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में आयोजित रोज़गार मेला-16 समारोह के मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री पंकज चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में भारत सरकार के ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के क्रम में रोजगार मेला-2025 का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार प्रतिदिन नई सोच, नए विजन के साथ काम कर रही है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार के साथ विभिन्न राज्य सरकारें मिलकर रोज़गार मेले का आयोजन कर रही है। पिछले 10 वर्ष से नौकरियों की हर श्रेणी में पादर्शिता बरती जा रही हैं यह अपने आप मे भारत के अन्दर पारदर्शी, कुशल और जन कल्याणकारी प्रशासन प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के विभिन्न मिशन है जैसे, डिजिटल इण्डिया, मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इण्डिया, बुनियादी ढॉचा विकास, सभी के लिए आवास, यह सभी मिशन रोज़गार के अवसर प्रदान कर रहे है। इसके पश्चात सभागार में माननीय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री पंकज चौधरी ने उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।   


इससे पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल ने माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी का, माननीय केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री पंकज चौधरी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इन सफल युवाओं की नियुक्ति भारत सरकार के अन्तर्गत विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न पदों असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल आफिसर, सब इंस्पेक्टर, कान्सटेबुल, डाक सहायक, क्लर्क, ट्रेन मैनेजर, हेल्पर, टेक्नीशियन आदि पदों पर हुई है। मुझे विश्वास है कि सभी सफल नवनियुक्त कर्मी पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनेंगे। यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा, साथ ही तेजी से विकसित होते भारत में युवाशक्ति का सामर्थ्य, अमृत काल में देश की प्रगति को एक नयी स्फूर्ति देगा।  


इस रोजगार मेला कार्यक्रम में आये हुये रेलवे में 178, सीआरपीएफ में 02, पोस्टल में 16, बैकिंग सेवाओं में 15, उच्च शिक्षा में 01, गृह मंत्रालय में 12, संस्कृति मंत्रालय में 41, एनटीपीसी में 02 एवं खान मंत्रालय में 04 सहित कुल 271 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।  

कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री रजनीश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने किया।   

महेश गुप्ता 

जनसंपर्क अधिकारी

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।





Post a Comment

0 Comments