बलिया : सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा मतदान


बलिया। देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय) ने बताया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में मतदान दिनांक 11.05.2023 को पूर्वाहन 7.00 बजे से अपराह्न 6.00 बजे तक होना नियत है। अतएव जनपद बलिया के नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के समस्त निर्वाचकों से अपील है कि वे अपने-अपने नियत मतदान स्थलों पर दिनांक 11.05.2023 को पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 6.00 बजे के मध्य उपस्थित होकर मतदान अवश्य करें।

इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक, अधिशासी अधिकारी चितबड़ागांव बलिया अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी रेवती मृदुल कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी सिकंदरपुर सीमा राय, बृजेश कुमार गुप्ता अधिशासी अधिकारी बेल्थरारोड, अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा बैरिया एवं मंडी समिति के कर निरीक्षक एके सिंह उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments