बलिया : जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

 


बलिया (सू0वि0ब0)। दिनांक 22 मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को पोषण पकवाड़ा शुभारंभ के अवसर पर पोषण शपथ दिलाई गई एवं सभी को संदेश दिया गया कि पोषण समिति के सभी कन्वर्जन विभाग पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें। 


इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास सेवा की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ड्राई राशन वितरण को परियोजना गोदाम से प्राप्त होते ही अगले दिन वितरित करने का निर्देश दिया। अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को जो राशन कार्ड, जॉब कार्ड एवं शौचालय से वंचित रह गए हैं उनको तत्काल संतृप्त करने के निर्देश दिए।

पोषण ट्रैकर पर फील्डिंग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एसएनपी वितरण, होम विजिट की फिडिंग पर असंतोष व्यक्त किया एवं संबंधित सभी सीडीपीओ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि एक हफ्ते के अंदर शत-प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को कुपोषण दूर करने हेतु सभी ग्राम पंचायतों को गोद लेने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भर्ती कराने हेतु आरबीएसके टीम को निर्देशित किया गया एवं उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से विजिट करते हुए  सैम बच्चों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के अतिरिक्त सभी सीडीपीओ  उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments