बलिया व्यापारी नन्दलाल गुप्ता आत्महत्या मामले में 11 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर


-11 गिरफ्तार आरोपियों में से 7 को मिल चुकी है जमानत

-सूदखोरों के आतंक से गन व्यापारी ने गोली मारकर की थी आत्महत्या

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित अपने दुकान में फेसबुक लाइव आकर एक फरवरी 2023 को गन व्यवसायी नन्द लाल गुप्ता ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में मृतक व्यापारी की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने 13 नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 11 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसमें से 7 आरोपियों को जिला जज द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 11 मुख्य आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई कर जांच में जुट गई है। जिसके बाद सूदखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। वही पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

बता दें कि एक फरवरी 2023 को गन व्यापारी नंदलाल गुप्ता सूदखोरों के आतंक से पीड़ित होकर फेसबुक पर लाइव हुए और गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में उनकी पत्नी ने कोतवाली में 13 नामजद एवं अन्य के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें से सात आरोपियों को जिला जज की अदालत ने सुनवाई करते हुए जमानत पर रिहा कर दिया था। जबकि अधिवक्ता ग्राम न्यायालय को लेकर हड़ताल पर चल रहे थे। इसकी जानकारी होते ही अधिवक्ताओं एवं आम लोगों ने जमकर विरोध जताया था। जिसके बाद जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने देव नारायण सिंह उर्फ पूना सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह निवासी नेवरी थाना कोतवाली, हनुमान सिंह पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली, शैलेंद्र सिंह पुत्र सभापति सिंह निवासी ताखा थाना गड़वार, अजय सिंह सिंघाल पुत्र स्वर्गीय नेपाल सिंह निवासी भृगु आश्रम थाना कोतवाली, सहजानंद सिंह पुत्र शंभूनाथ सिंह निवासी जापलीनगंज थाना कोतवाली, अनिल चौबे पुत्र स्वर्गीय भरत चौबे निवासी पीपर पाती थाना बासडीहरोड, राहुल चौबे पुत्र स्वर्गीय उदय नारायण चौबे निवासी पीपर पाती बासडीह रोड, अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय रामजी सिंह निवासी दुबहर थाना दुबहर, आलोक सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी मिडदी थाना कोतवाली, सुनील मिश्रा पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ मिश्रा निवासी परिखरा थाना बासडीहरोड, राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र स्व पारस नाथ मिश्रा निवासी परिखरा थाना बांसडीहरोड बलिया के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुट गई है। जिसके बाद सूदखोरो में हड़कंप मचा हुआ है। वही पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।



Comments