बलिया : द होराइजन स्कूल के प्रबंधक मनोज सिंह द्वारा मेधावी छात्र-छात्राये हुए सम्मानित


बलिया (गड़वार)।जनपद के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था द होराइजन स्कूल गड़वार में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं हायर सेकेन्डरी कक्षाओं का प्रगति पत्र रविवार को दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबन्धक मनोज कुमार सिंह व अन्य का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने किया। प्रगति पत्र विवरण कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि के स्वागत, अलंकरण व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ हुआ। प्रबन्धक मनोज सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। 2022-23 सत्र के घोषित परीक्षाफल में नर्सरी कक्षा की छात्रा हिफ़जा जुनैद ने प्रथम, आरूषि तिवारी ने द्वितीय एवं प्रतिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी कक्षा में आयुषी स्वरूप प्रथम, देवेन्द्र विक्रम सिंह ने द्वितीय एवं अन्या सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। यूकेजी कक्षा में अभिराम सिंह ने प्रथम, नमन कुमार सिंह ने द्वितीय एवं मंशा पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्रथम कक्षा में अरिबा सुहैल ने प्रथम, अपूर्व ने द्वितीय एवं अरिबा अख्तर ने तृतीय स्थान हासिल किया, दूसरी कक्षा में अराध्या ने प्रथम, मैरा तहरीन ने द्वितीय एवं तपस्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा में बीर प्रताप ने प्रथम, अक्षिता ने द्वितीय एवं अशफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा की छात्रा राज नन्दनी ने प्रथम, आर्यन यादव ने द्वितीय एवं देवांश सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। पांचवी कक्षा में इफरा जोया अख्तर ने प्रथम, नैतिक सिंह ने द्वितीय एवं अंबिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। छठवीं कक्षा के छात्र अंशुमान सिंह ने प्रथम, सौरभ ने द्वितीय एवं शक्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा के छात्र शिवम यादव ने प्रथम, अंशिका मुकुल ने द्वितीय एवं हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा के छात्र शाजिल ने प्रथम, अंजली यादव ने द्वितीय एवं इरफान ने तृतीय स्थान हासिल किया। नौवीं कक्षा की छात्रा तृप्ति सिंह ने प्रथम, पलक सिंह ने द्वितीय एवं रेशमी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्यारहवीं कक्षा में कामर्स की छात्रा सोनाली गुप्ता ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय एवं कोमल ने तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। वहीं बेस्ट टीचर आफ द ईयर का खिताब स्कूल की अध्यापिका स्नेहा सिंह को मिला। 

इस अवसर पर जितेन्द्र मिश्रा, एल.बी.रावत, कृष्ण मोहन यादव, अभिषेक तिवारी, पियुष श्रीवास्तव, नीलू सिंह, निशान्त श्रीवास्तव, अभय गुप्ता, पूजा यादव, मेनका सिंह के साथ ही अभिभावक, छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।



Comments