वाराणसी मंडल : जन आई कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन


वाराणसी, 11 फरवरी, 2023: उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मी बाई-कानपुर सेण्ट्रल खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलाॅक एवं नान इण्टरलाॅक के कारण निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायगा।

मार्ग परिवर्तन -

- ग्वालियर से 15, 17, 18, 19 एवं 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

- बरौनी से 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19 एवं 20 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी। बरौनी से 20 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।

- छपरा से 14 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-मानिकपुर-महोबा-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Post a Comment

0 Comments