उत्तर मध्य रेलवे के मलासा-लालपुर-पामा स्टेशनों पर एनआई कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने 03 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से


हाजीपुर - 11.02.2023। उत्तर मध्य रेलवे के मलासा, लालपुर एवं पामा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण पूर्व मध्य क्षेत्राधिकार से खुलने वाली 03 ट्रेेनों का परिचालन निम्नलिखित तिथियों को परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा :- 

1. दिनांक 12, 13, 15, 16, 18, 19 एवं 20 फरवरी, 2023 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा- भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी। 

2. दिनांक 15, 17, 18, 19 एवं 21 फरवरी, 2023 को ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-भिंड-इटावा- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

3. दिनांक 20 फरवरी, 2023 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड- ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) के रास्ते चलायी जायेगी। 

(वीरेन्द्र कुमार) 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।




Post a Comment

0 Comments