बलिया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चयनित होने वाली बलिया की पहली महिला रंगकर्मी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वाराणसी केन्द्र के लिए ट्विंकल गुप्ता का चयन। चौक लोहापट्टी बलिया के अनिल कुमार गुप्ता और आशा गुप्ता की पुत्री का चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में होने पर बलिया के रंगकर्मियों व रंगप्रेमियों में खुशी की लहर। विगत सात वर्षों से संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया से जुड़कर ट्विंकल रंगकर्म कर रही हैं। इस दौरान इन्होने दर्जनों नाटकों में शानदार अभिनय से बलिया के रंगमंच को समृद्ध किया है। ट्विंकल ने देश के कई बड़े मंचों पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने संकल्प संस्था के सचिव अपने गुरु जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी व रंग निर्देशक आशीष त्रिवेदी अपने माता पिता व अपने शुभेच्छुओं को दिया है। ट्विंकल ने बताया कि मेरे गुरु आशीष त्रिवेदी ने मुझे वो सबकुछ सीखाया जो राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में पूछा गया। मेरे माता पिता ने हर वक्त मेरा साथ दिया तथा मेरे शुभेच्छुओं ने हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया। पिछले दिनों भारतेंदु नाट्य अकादमी में प्रवेश न होने से थोड़ी निराशा जरूर हुई थी लेकिन मैं फिर से अपने काम में जुट गई। संकल्प के साथी रंगकर्मियों ने भी मुझे हमेशा उत्साहित किया।
बताते चलें कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वाराणसी केन्द्र में एक वर्षीय इंडियन क्लासिकल थियेटर में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पूरे देश से मात्र 20 लोगों का चयन होना था जिसमें ट्विंकल ने अपना जगह बनाया है। यह बलिया के लिए गर्व की बात है। निश्चित रूप से रंगकर्म के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोच रखने वाली लड़कियों के लिए ट्विंकल प्रेरणा स्रोत बनेगी।
ट्विंकल के इस सफलता पर उनके गुरु आशीष त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, रामजी तिवारी, डा. राजेन्द्र भारती, शशि प्रेम देव, शालिनी श्रीवास्तव, कादम्बिनी सिंह, मनजीत सिंह, शुभनीत कौशिक, भवतोष पाण्डेय, मोहन जी, नम्रता द्विवेदी श, उपेन्द्र सिंह, समीर पाण्डेय, श्वेतांक सिंह, डा इफ्तेखार खान, रंगकर्मी आनन्द कुमार चौहान, अखिलेश मौर्य, अमित पांडेय, अनुपम पाण्डेय, राहुल, सुनील, मुस्कान, अरविंद गुप्ता, सोनी पाण्डेय, ज्योति, प्रकृति इत्यादि सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया है।
0 Comments