हाजीपुर: 06.01.2023। धनबाद मंडल के अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधूरी स्टेशनों पर दोहरीकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग हेतु एनआई कार्य के कारण 01 जोड़ी ट्रेन का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जायेगी -
1. दिनांक 07.01.2023 से 20.01.2023 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा।
2. दिनांक 08.01.2023 से 21.01.2023 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments