वाराणसी मंडल : अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में रेलवे सुरक्षा बल ने विद्युत टीआरडी विभाग को 56 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम किया


वाराणसी 12 जनवरी, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेलवे सुरक्षा बल और विद्युत टी आर डी विभाग के बीच आज 12 जनवरी, 2023 को खेला गया। फाइनल मुकाबले में विद्युत टी आर डी को रोचक मुकाबले में हराकर रेलवे सुरक्षा बल ने 56 रनों से ख़िताब अपने नाम किया। मैच की समाप्ति के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय ने अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता रेलवे सुरक्षा बल की टीम को विजेता ट्राफी एवं उपविजेता विद्युत टी आर डी टीम को उपविजेता ट्राफी प्रदान की इसी क्रम में उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर उनकी खेल भावना को प्रोत्साहन दिया।


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने अपने अध्क्षीय संबोधन में वाराणसी मंडल के क्रीड़ा संघ को बधाई दी जिसने सफलतापूर्वक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि हम सब जीवन मे हमेशा खेल की भावना की तरह लड़े, जिए,और अपना काम को करने में पूरी तरह से प्रतिवद्धता के साथ सम्पादित करें किन्तु क्रिकेट के मैदान की बाउंड्रिंग जैसे ही स्वयं को सीमा के अन्दर सिमित रखते हुए प्रतिस्पर्धा जारी रखें। इसी प्रकार कार्य स्थल पर भी आप सभी को जो-जो कार्य दिया गया है वे कार्य को मन लगाकर करे और सभी मिलजुलकर रेल को आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलना जरुरी है आप सब लोग स्वस्थ रहे और अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि सब लोग खेले। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य खिलाड़ी मिलकर ही स्वास्थ्य टीम का निर्माण करते हैं और विजेता बनते हैं यह देखकर दूसरे लोग भी अच्छे स्वास्थ्य हेतु खेलने के लिए प्रेरित होंगे।


इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का पुरस्कार सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव सिंह को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार कार्मिक विभाग के श्री अमन को एवं विद्युत टीआरडी के श्री भानु को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया। अंतर- विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत पूर्व में संपन्न कराई गई अंतर-विभागीय वॉलीबॉल और अंतर विभागीय- बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत श्री रोहित यादव को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय महोदय के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर्यन सिंह, वरिष्ठ विधुत इंजीनियर (परिचालन) श्री अनिल श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रतनदीप गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।


आज आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रेलवे सुरक्षा बल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे सुरक्षा बल विभाग ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाएं। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से गिरीजेश ने 38 बॉल पर 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 39 रन, जावेद ने 19 बॉल पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए अतिरिक्त रनों की संख्या 33 थी। विद्युत टीआरडी की तरफ से राजकुमार ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट और अनिल ने 3 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए आरपीएफ के 4 खिलाड़ी रन आउट हुए। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत टीआरडी की पूरी टीम 18 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार आरपीएफ ने 56 रन से मैच जीत लिया। आरपीएफ की तरफ से शेषनाथ ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए और जावेद ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट और सतीश चंद्र ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच आरपीएफ टीम के विजेता टीम जावेद को दिया गया।

आज पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर खेल सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक अधिकारी श्री समीर पाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंडल क्रीड़ा संघ की तरफ से मंडल रेल प्रबंधक महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

अशोक कुमार

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments