पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान-मांझी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव


हाजीपुर: 12.01.2023। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान-मांझी स्टेशनों के बीच पैच दोहरीकरण से जुड़े कार्यो हेतु प्रीएनआई/एनआई कार्य (12.01.23 से 17.01.23 तक) के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है - 

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1. दिनांक 12.01.23 एवं 14.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 270 मिनट तथा 15.01.23 को खुलने वाली 70 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

2. दिनांक 12.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 60 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

3. दिनांक 13.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेषल 270 मिनट  तथा दिनांक 15.01.23 को खुलने वाली 70 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

4. दिनांक 13.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 240 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

5. दिनांक 12.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 240 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

6. दिनांक 12.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 19305 डॉ. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 120 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

7. दिनांक 12.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 15716 अजमेर-किषनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 90 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

8. दिनांक 13.01.23 एवं 15.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमूना एक्सप्रेस 120 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

9. दिनांक 13.01.23 एवं 15.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 90 मिनट  तथा 14.01.23 को खुलने वाली 75 मिनट पूर्वोतर रेलवे क्षेत्राधिकार में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

10. दिनांक 13.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 240 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

11. दिनांक 14.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना  एक्सप्रेस 40 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

12. दिनांक 15.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस 180 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

13. दिनांक 16.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकारी में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

14. दिनांक 14.01.23 को खुलने वाली गाड़ी. सं. 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 60 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 14.01.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments