छपरा-बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान-मांझी के मध्य प्रीएनआई/एनआई कार्य के कारण कई रेलगाड़ियां निरस्त कई का शेड्यूल बदला, देखें सूची


छपरा-बलिया रेल खंड के गौतम स्थान-माँझी स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं माँझी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिये 12 से 15 जनवरी, 2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 15 से 17 जनवरी, 2023 तक नॉन-इन्टरलॉक कार्यों तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण हेतु इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा

वाराणसी 12 जनवरी, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित छपरा-बलिया रेल खंड के गौतम स्थान-माँझी स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं माँझी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिये 12 से 15 जनवरी, 2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 15 से 17 जनवरी, 2023 तक नॉन-इन्टरलॉक कार्यों तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण हेतु इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।

*गाड़ियों का निरस्तीकरण-*

1.गाड़ी सं-05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी, 2023 तक निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी सं-05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी, 2023 तक निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी सं-05156 सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी, 2023 तक निरस्त रहेगी।

4. गाड़ी सं-05145 छपरा-सीवान सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी, 2023 तक निरस्त रहेगी।

5. गाड़ी सं-05153/05154 सीवान-नकहा जंगल(गोरखपुर)-सीवान सवारी गाड़ी 12 से 17 जनवरी, 2023 तक निरस्त रहेगी।

*गाड़ियों का नियंत्रण-*

- 11 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 90 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 90 मिनट कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 12 एवं 14 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 135 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 135 मिनट कुल 270 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 15 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे में 35 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 35 मिनट कुल 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 12 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 11 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 90 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 90 मिनट कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 13 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 135 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 135 मिनट कुल 270 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 15 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14652 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 30 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 40 मिनट कुल 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 11 एवं 13 जनवरी को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 120 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 12 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 12 जनवरी को अम्बेडकर नगर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19305 अम्बेडकर नगर-कमाख्या एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 60 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 60 मिनट कुल 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 12 जनवरी को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15716 अजमेर –किशनगंज गरीबनवाज एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 45 मिनट एवं अपने रूट पर 45 मिनट कुल 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 13 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 14 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट एवं अपने मार्ग में 15 मिनट कुल 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 15 जनवरी को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 13 जनवरी को आनन्द विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14016 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे पर 120 मिनट एवं अपने मार्ग में 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 14 जनवरी को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 20 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 20 मिनट कुल 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 13 जनवरी को सूरत से रवाना होने वाली गाड़ी सं-00901 सूरत-नारायणपुर अनन्त एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 120 मिनट एवं अपने मार्ग में 120 मिनट कुल 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 15 जनवरी को दिल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15116 दिल्ली -छपरा एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 30 मिनट एवं अपने मार्ग में 30 मिनट कुल 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 15 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी सं-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस गाड़ी अपने कंट्रोल मार्ग में कुल 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 15 जनवरी को सूरत से रवाना होने वाली गाड़ी सं-19045 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर रेलवे में 75 मिनट एवं अपने मार्ग में 75 मिनट कुल 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 16 जनवरी को जयनगर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-11062 जयनगर -लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस गाड़ी उत्तर मध्य रेलवे मार्ग में कुल 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- 14 जनवरी को गोरखपुर से रवाना होने वाली गाड़ी सं-15050 गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी अपने मार्ग में कुल 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

*रि-शिड्यूलिंग-*

- गाड़ी सं-15050 गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी 14 जनवरी को गोरखपुर से कुल 60 मिनट विलम्ब से रि-शेड्यूल कर चलायी जायेगी।

- गाड़ी सं-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 16 जनवरी को छपरा से कुल 25 मिनट विलम्ब से रि-शेड्यूल कर चलायी जायेगी।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।





Comments