लखनऊ 10 जनवरी 2023। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ासंघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम मे आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2023’’ का शुभारम्भ दिनांक 11 जनवरी 2023 को मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार द्वारा किया जायेगा।
इस टूर्नामेन्ट में कुल 12 टीमें भाग लेगी। सभी मैच लीग कम नाक आउट प्रणाली पर खेलें जायेगें। टीमों के नाम इस प्रकार है :- जनरल जायंट्स, कामर्शियल चैलेंजर्स, सिक्योरिटी हंटर्स, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स, मैकेनिकल मावरिक्स, सिग्नल टावर्स, आपरेटिंग एवेंजर्स, इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स, ट्रैक्शन टाइगर्स, डीजल पावर्स, इलेक्ट्रिकल वारियर्स एवं मेडिकल हीरोज़।
0 Comments