बलिया : डॉ0 सुनील कुमार चतुर्वेदी की पुस्तक "ग्रामीण निवास्य रूपान्तरण" का राज्यपाल द्वारा हुआ विमोचन


बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के चतुर्थ दीक्षांत समारोह समारोह में कुंवर सिंह पी जी कालेज बलिया के भूगोल में विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा०सुनील कुमार चतुर्वेदी द्वारा लिखित पुस्तक "ग्रामीण निवास्य रूपान्तरण" का विमोचन उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल माननीया आनन्दीबेन पटेल, इसरो (बेंगलुरू) के वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो० एम रंग राजन,उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं कुलपति प्रो०कल्पलता पाण्डेय के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। 

उल्लेखनीय है कि डा० सुनील कुमार चतुर्वेदी द्वारा लिखित प्रस्तुत पुस्तक भूगोल की नई विधा पर आधारित है, जो न केवल भूगोल के शोधकर्ताओं एवं शिक्षकों के लिए उपयोगी है, बल्कि अन्तरानुशासित विषयों के शोध अध्येताओं एवं नियोजनकर्ताओं के लिए भी विशेष उपयोगी सिद्ध होगी। डा० चतुर्वेदी की इस पुसृतक के विमोचन होने पर इष्ट-मित्रों द्वारा बधाईयां दी जा रही है।



Post a Comment

0 Comments