बलिया। टाउन पॉलिटेक्निक बलिया में सोमवार, 26 जनवरी 2026 को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष इंजीनियर आकर्षक तोमर ने ध्वजारोहण कर उपस्थित शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। एनसीसी कैडेट्स द्वारा तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी गई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इंजीनियर आकर्षक तोमर ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भारत का भविष्य हैं और उन्हें ईमानदारी, अनुशासन व राष्ट्रप्रेम के साथ देश निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। प्रधानाचार्य इंजीनियर विजय कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को जीवन में संघर्षों से घबराने के बजाय “हार को हराने” की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम को और भी यादगार बनाते हुए अध्यक्ष श्री तोमर ने संस्थान परिसर में आम का पौधा रोपित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष सिविल ब्रजभूषण, प्रभारी विद्युत विभाग जेपी पांडे, ए.के. शर्मा, कैप्टन रवि शंकर, मैकेनिक विभाग प्रभारी राकेश कुमार यादव, वर्कशॉप अधीक्षक विनोद कुमार, निखिलेंद्र नाथ मिश्रा, शक्ति प्रकाश, रजनीकांत श्रीवास्तव, राजनाथ, आशुतोष कुमार राय, रवि सिंह, जितेंद्र पांडे, अमित रंजन, कायनात परवीन, मंजूषा, अभिजीत, सौरभ सहित सीनियर कैडेट आलोक कुमार तिवारी, आयुष सैनी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।





0 Comments