हाजीपुर: 21.12.2022। कोलकाता और अमृतसर के मध्य गाड़ी संख्या 12317/12318 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। विदित हो कि पूर्व में कोहरे के कारण इस ट्रेन का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया था।
दिनांक 25.12.2022, 28.12.2022, 01.01.2023, 04.01.2023 एवं 08.01.2023 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इसी तरह दिनांक 27.12.2022, 30.12.2022, 03.01.2023, 06.01.2023 एवं 10.01.2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments