पटना-सिकंदराबाद एवं धनबाद-एर्णाकुलम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

 


बरौनी, हाजीपुर के रास्ते गुवाहाटी-राजकोट का भी होगा परिचालन

हाजीपुर: 21.12.2022। यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद, धनबाद-एर्णाकुलम एवं बरौनी हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. होते हुए गुवाहाटी एवं राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

1. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.2022 से 30.01.2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी। यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

2. 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.12.2022 से 01.02.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी। यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुबो गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची एवं अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

3. 03357 धनबाद-एर्णाकुलम स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.12.2022 से 29.01.2023 तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 06.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 08.00 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी।

4. 03358 एर्णाकुलम-धनबाद स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.12.2022 से 31.01.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को एर्णाकुलम से 21.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टील सिटी, रांची एवं अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

5. 05638 गुवाहाटी-राजकोट स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.12.2022 एवं 04.01.2023 को गुवाहाटी से 09.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 19.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।

6. 05637 राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.12.2022 एवं 07.01.2023 को राजकोट से 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 20.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

     अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचविहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, सतना, बीना, उज्जैन, नागडा, रतलाम, छायापुरी, अहमदाबाद एवं सुरेंद्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी।

(वीरेन्द्र कुमार)

 मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments