बलिया : कृषक बंधु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं : जिला कृषि अधिकारी


बलिया। धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि रबी फसल की बीमा कराने की अवधि 01 दिसम्बर 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित है। यदि किसी किसान क्रेडिट कार्ड धारक कृषक बन्धु रबी फसल की बीमा कराने में इच्छुक नहीं है तो वह अपना लिखित सूचना सम्बन्धित बैंक को दिनांक 24.12.2022 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा देवे अन्यथा सम्बन्धित बैंक द्वारा आपके खाते से फसल की प्रिमियम काट ली जाएगी। इसके साथ ही जो भी कृषक बन्धु स्वैच्छिक रूप से अपने फसल की बीमा कराना चाहते है तो अपने सम्बन्धित बैंक या जन सेवा केन्द्र इत्यादि से सम्पर्क स्थापित कर रबी फसल (खाद्यान्य दलहन एवं तिलहन की बीमा दिनांक 31.12.2022 तक करा सकते है। बीमित फसल के प्रिमियम की धनराशि फसल बीमा की बीमित धनराशि का 1.5 % तथा आलू फसल में 5% ही होगी।

जनपद में बीमा के अन्तर्गत गेहूँ, चना, मटर, मसूर एवं आलू की फसले अच्छादित है। अतः कृषक बन्धुओ से अनुरोध है कि अपने फसल की बीमा अधिकाधिक कराकर प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाये।



Post a Comment

0 Comments