बलिया। धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित साधन सहकारी समिति पर एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया उपलब्ध है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि समिति एवं निजी उर्वरक ब्रिकी केन्द्रो पर सम्पर्क स्थापित कर अपने आवश्यकतानुसार यूरिया का क्रय निर्धारित दर पर कर सकते है तथा समय- समय पर उर्वरकों की उपलब्धता बनी रहेगी। तदक्रम में उचित दर पर उर्वरक क्रय कर ससमय शष्य क्रियाए सम्पादित करना सुनिश्चित करे तथा सभी उर्वरक विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि उचित दर पर ब्रिकी पर्ची के साथ ही उर्वरक की बिक्री करे। किसी भी प्रकार की टैगिंग न करे और उर्वरकों का अतिरिक्त स्टाक भण्डारित न करे। किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कृषक बन्धुओं द्वारा जिला कृषि अधिकारी/सहायक आयुक्त एव सहायक निबन्धक सहकारिता बलिया के कार्यालय में लिखित शिकायत कर सकते है।
0 Comments