रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेलवे स्टेशन का आज किया निरीक्षण


वाराणसी 05 नवम्बर, 2022; रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में वाराणसी परिक्षेत्र से जुड़ी रेल परियोजनाओं का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसी क्रम में आज 05 नवम्बर, 2022 शनिवार को पूर्वाह्न माननीय रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेलवे स्टेशन पहुँचे।


वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर प्रवेश के साथ ही माननीय रेल मंत्री श्री वैष्णव ने स्टेशन के भव्य सामान्य यात्री हाल में "एक स्टेशन एक उत्पाद" योजना के अंतर्गत लगाये गये वाराणसी के विश्व-प्रसिद्ध काष्ठ कला कलाकृतियों एवं आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी स्टाल का निरीक्षण किया। 


इस दौरान उन्होंने बड़ी बारीकी से स्टालों के उत्पादों का परीक्षण किया और स्टाल संचालकों से उनके उत्पाद के निर्माण में प्रयुक्त समाग्रियों, कार्य कौशल एवं उनकी बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी का संज्ञान लिया तथा स्टालों के उत्पादों की सराहना की।


तदुपरांत रेल मंत्री ने प्लेटफार्म सं 08 पर स्थित विभिन्न स्टालों एवं कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन के वी आई पी लाउन्ज पहुँचे। उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई, स्टेशन पर उपलब्ध उच्चस्तरीय यात्री सुख सुविधाओं एवं उनके रख-रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की। माननीय रेल मंत्री ने बनारस स्टेशन के वी आई पी लाउन्ज में महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र, महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल एवं महाप्रबंधक/बरेका सुश्री अंजली गोयल, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री एस के सापरा एवं पूर्वोत्तर रेलवे तथा उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यकक्षों व् मंडलीय अधिकारीयों के साथ रेल प्रबंधन में वांक्षित बदलाव लाने, कार्यप्रणाली में गति लाने, संस्थागत क्षेत्र में कुशल अधिकारीयों को उच्च पदों पर तथा परम्परागत कार्यप्रणाली में सुधार लाने के सम्बन्ध में मंत्रणा की और तदनुसार दिशा निर्देश दिया।


इसके पूर्व रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज सुबह आठ बजे गंगा नदी पर बने मालवीय पुल का निरीक्षण किया साथ ही काशी स्टेशन पर इंटर मॉडल स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण के उपरान्त पत्रकारों से औपचारिक वार्ता करते हुए उन्होंने ने कहा कि गंगा नदी पर मालवीय पुल के समानांतर बनने वाले नये रेल सह सड़क पुल पर रेल संचलन हेतु चार लाइने होगी एवं हाई-वे सड़क छह लेन की होगी। काशी स्टेशन के पौराणिक महत्व को देखते हुए इसका पुनर्निर्माण हेतु 350 करोड़ की लागत से भव्य तरीके से कुछ इस प्रकार से किया जायेगा कि काशी स्टेशन पर बनारस के प्राचीन मंदिरों की झलक मिलेगी तथा आस-पास के क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर इस क्षेत्र का विकास किया जायेगा।


तदुपरांत रेल मंत्री अपने अगले गंतव्य रायबरेली के लिए अपनी निरीक्षण विशेष गाड़ी से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रवाना हुए ।

*पंकज कुमार सिंह*

मुख्यजनसंपर्क अधिकारी,

पूर्वोत्तर रेलवे। 

Post a Comment

0 Comments