लखनऊ 05 नवम्बर 2022। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में दिनांक 31अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022’’ का आयोजन किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज लखनऊ जं0 स्टेशन के कानकोर्स एरिया में स्टेशन प्रबंधक श्री अरविंद पांडे की उपस्थिति में रेलवे उपभोक्ताओं, रेलवे यात्रियों तथा रेलवे कर्मचारियो को भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतर्क रहने के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा सतर्कता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक-’आक्टोपस’ का मंचन किया गया। सजीव नुक्कड़ नाटकों के मंचन से स्टेशनों पर सतर्कता जागरूकता के प्रचार-प्रसार में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है।
इसी क्रम में लोको शेड, गोंडा सभागार में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस की उपस्थिति में सतर्कता जागरूकता के अन्तर्गत 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत' विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा ई-टेंडर भंडार संबंधी प्रणाली पर आवश्यक सावधानियां बरतनी हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया गया। इसी उद्देश्य हेतु मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ में रेलवे में अनुबंधित फर्मो तथा ग्राहकों के लिए 'शिकायत निवारण कैम्प’ का आयोजन किया गया। इस कैम्प में प्राप्त प्रत्यावेदनों पर विचार करते हुए शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया।
लखनऊ मंडल में जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु सतर्कता विषयक जानकारी दी जा रही है। सामान्य जनमानस तक रेलवे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति/सोशल मीडिया मे माध्यम से भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जा रहे है। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु रेलवे हेल्पलाइन नं0 139 पर संपर्क करें।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments