बिल्सी विधायक के पिता के दसवां संस्कार में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ : 05 नवम्बर 2022। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जूनियर हाईस्कूल कादराबाद जनपद बदायूं पहुंचे। यहां से वह बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के आवास गए। उन्होंने विधायक हरीश शाक्य के पिता स्व. नेतराम शाक्य के दसवां संस्कार के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।


डिप्टी सीएम ने कहा कि बाबूजी नेतराम शाक्य जी ने अपने जीवन में बहुत सारे संघर्षों को देखा है और कठिनाइयों का सामना किया है। आज वह हम सबके बीच में नहीं है, परंतु उन्होंने जो भी कार्य किए हैं, उनकी स्मृतियां हम सबके बीच हैं। कुछ दिन पहले मुझे बदायूं आने का अवसर मिला था परंतु ऐसा संयोग नहीं रहा कि उनके जीवनकाल में मैं उनके दर्शन कर पाता। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार और पार्टी विधायक के साथ है।


इस अवसर पर भारत सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, राजीव कुमार गुप्ता,  राकेश मिश्रा, सासंद धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य, विधायक डी सी वर्मा, विधायक एम पी आर्य, विधायक सलोनी कुशवाहा विधायक संजीव अग्रवाल विधायक राघवेंद्र शर्मा, एम एल सी बागीश पाठक, एम एल सी जयपाल  पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व एम एल सी जितेंद्र यादव पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, दुर्विजय सिंह शाक्य, अशोक सुभाष गुप्ता, नेकपाल कश्यप, शरदेन्दु पाठक दुर्गेश वार्ष्णेय सुधीर श्रीवास्तब एम पी सिंह  विश्वजीत गुप्ता, दिनेश कुमार सिंह, चेयरमैन दीपमाला गोयल, अरविंद शर्मा, सुरेश सिंह, सैनरा वैश्य अंकित मौर्य, रानी सिंह, मोनिका गंगवार, तेजपाल सिंह, अजीत वैश्य, अमित पाठक, वीरेंद्र राजपूत,  धीरेंद्र, पन्नालाल शाक्य, राकेश शाक्य, सर्वेश शाक्य, संजीव पहलवान राजीव तोमर, नत्थूलाल वर्मा, रीता वर्मा अमिता उपाध्याय, ममता साहू, हरिओम पाराशरी अजीत वैश्य रजनी मिश्रा, मनोज बिट्टन, परिवारीजन, क्षेत्रीय जनता प्रशासन के अधिकारी सहित आशीष शाक्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा का संचालन आचार्य संजीव रूप एवं कवि दिवाकर वर्मा ने किया।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी। 



Comments