पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने आज सीतापुर परिक्षेत्र एवं सीतापुर-बुढ़वल-गोण्डा रेलखण्डों के मध्य निर्माणाधीन विकासपरक परियोजनाओं का किया विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण


लखनऊ 15 अक्टूबर 2022। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र ने लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशनों के उन्नयन कार्य, यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण तथा ट्रेन परिचालन में सरंक्षा के परिप्रेक्ष्य में मुख्यालय से आये प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री विजय कुमार, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला एवं लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री संजय यादव तथा वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ प्रातः 09.00 बजे मण्डल के सीतापुर परिक्षेत्र तथा सीतापुर-बुढ़वल-गोण्डा रेलखण्डों के मध्य चल रही विकास परियोजनाओं का विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। 


महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने अपने निरीक्षण के प्रथम चरण में सीतापुर-सीतापुर सिटी के मध्य निर्माणाधीन दोहरीकृत नई रेलवे लाइन की कार्य प्रगति का पैदल निरीक्षण किया।  तदुपरांत थॉमसनगंज गुड्स शेड साइडिंग पहुंच कर मालगोदम में प्रदत्त सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके पश्चात श्री मिश्र ने सीतापुर  स्थित  एकीकृत क्रू बुकिंग लाबी, एकीकृत क्रू रनिंग एवम टीटीई रनिंग रूम में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात महाप्रबंधक महोदय ने सीतापुर स्टेशन की यात्री सुविधाओं को देखा तथा उन्होंने यात्री गाड़ियों के समय पालन पर, स्टेशन की नियमित साफ सफाई एवं ड्यूटी के दौरान रेल कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा स्टेशन पर चल रहे सभी विकास कार्यों के सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश प्रदान किये। 



इसके पश्चात निरीक्षण के दूसरे चरण में बिसवां-बुढ़वल खण्ड के मध्य  निमार्णाधीन दोहरीकृत नई लाइन कार्य का विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक महोदय ने सरैंया स्टेशन स्थित समपार संख्या 45सी एवं 44सी यार्ड साइड एवम पैंतीपुर -तहसील फतेहपुर स्टेशन के मध्य समपार संख्या 18सी स्थित दोहरीकृत नई लाइन के कार्य  को देखा। तदुपरांत बुढ़वल जंक्शन पर दोहरीकृत नई लाइन कार्य परियोजना की विस्तृत समीक्षा की।  



अगले चरण में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बुढ़वल-गोण्डा के मध्य निमार्णाधीन तीसरी लाइन परियोजना की समीक्षा की तथा उक्त खण्डों के मध्य पड़ने वाले स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा। उन्होने यात्री सुविधाओ एव संरक्षा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण के दौरान रेलपथ के रखरखाव तथा रेलपथों के अनुरक्षण, मानकों के अनुरूप  बेहतर बनाने तथा विद्युतीकृत क्षेत्र में परिचालनिक प्रबंधन तथा संरक्षा के दृष्टिगत हो रहे निर्माण कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया। 



श्री मिश्र ने रेल परिसर एवम रेलपथों के निकट पड़े स्क्रैप को निस्तारित करने तथा समस्त कार्यों को निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत संपन्न करने हेतु निर्देश दिया I     


                                                  
इस अवसर पर  वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (इएनएच एम), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर (ऑपरेशन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी एवम मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मैनेजर/गोंडा तथा निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 



                                     
                         जन संपर्क अधिकारी                                                    पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ

Post a Comment

0 Comments